Share on Facebook
Tweet on Twitter

समर सीजन आते ही हम लाइट कलर्ड कपड़े अपनी वार्डरोब में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना चाहते हैं. इस सीजन में हल्के रंग न केवल आंखों को सुकून देते हैं बल्कि हमारी बॉडी को भी गर्मी में कूल-कूल रखने में मदद रखते हैं. लाइट कलर्स की बात हो और समर में व्हाइट का जिक्र न हो ऐसा हो तो ही नहीं सकता. कॉलेज गोइंग गर्ल्स हों या फिर ऑफिस वर्किंग वुमेन, हर किसी की वार्डरोब में आपको व्हाइट शर्ट तो मिल ही जाएगी. आज हम आपको बताते हैं एक व्हाइट शर्ट को आप कैसे चार अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं. हमने बात की जानी-मानी फैशन एक्सपर्ट हेतल शाह से जो कि my fashionvilla.com की ओनर हैं. हेतल ने दिए ये टिप्स:

डिस्ट्रेस्ड ब्लू जींस में कैजुअल लुक:

आजकल डिस्ट्रेस्ड जींस बहुत ट्रेंड में हैं. कॉलर ऊंची करके व्हाइट शर्ट पहनी जा सकती है. फुल स्लीव शर्ट को थोड़ा ऊपर चढ़ा लें और कॉलर को खोलकर ऊपर कर लें. गर्मी में हेयर्स बांधकर रखे जाएं तो बेहतर होता है इसलिए इन्हें टाइट और टॉपनॉट बना लें. एक्सेसरी में डैंगलर ईयररिंग्स पहनें और हाथ में बिग साइज़ का बैग आपके लुक को हैपनिंग बना देगा. इसके साथ पंवाइंटेड स्टिलेटोज से अपना लुक कम्पलीट करें और आप गर्मियों में अपने इस लुक से वाहवाही बटोरने के लिए तैयार हैं.

पैंट्स के साथ सेमी-फॉर्मल लुक:

व्हाइट लूस शर्ट के साथ लूस फिट ग्रे पैंट पहनिए. दोनों स्लीव्स को ऊपर कर लीजिये. फुटवियर में डबल शेड स्नीकर्स अच्छे लगेंगे जो इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं. एक्सेसरी में ब्लैक वॉच और हेयर डू में साइड पार्टिंग अच्छी लगेगी. आप चाहें तो नैक पीस भी पहन सकती हैं.

डार्क ब्लू जींस के साथ स्पोर्टी लुक:

बेहद टाइट फिट वाली जींस के साथ व्हाइट शर्ट को आउट करके पहना जा सकता है. ध्यान रखें शर्टस्लिम फिट हो और उसकी फुल स्लीव को अप थोड़ा सा मोड़ लें. हेयर्स ओपन रखें और चाहें तो कैप लगा सकती हैं. व्हाइट स्नीकर्स पहनें और हाथ में बिग डायल वाली मैटेलिक वॉच के साथ आप आउटिंग के लिए रेडी हैं.

ब्लैक स्कर्ट में पार्टी लुक:

अगर आप पार्टी में भी व्हाइट शर्ट ही पहनना चाहती हैं तो उसका भी उपाय है. स्ट्रेट फिट वाले बटन-डाउन शर्ट के साथ हाई वॉल्यूम वाला ब्लैक स्कर्ट पहनें. स्कर्ट लम्बा और फूला हुआ हो तो बेहतर है. यह ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन फॉर्मल पार्टीज के लिए परफेक्ट है. इसे रेड लिपस्टिक के साथ कम्पलीट करें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here