MIG 29 उड़ाने वाली सबसे कम उम्र की पायलट
बांबे फ्लाइंग क्लब से महज 16 साल की उम्र में पायलट बनने का लाइसेंस ले चुकी कश्मीर का आयशा अजीज अब जल्दी ही मिग-29 विमान उड़ाएगीं. उन्हें यह विमान उड़ाने का मौका रुस के सोकूल एयरबेस में मिलेगा. यदि वे सफल हो जाती हैं तो मिग-29 उड़ाने वाली देश की सबसे युवा भारतीय महिला पायलट बन जाएंगी.
विमान उड़ाने का सपना आयशा का बचपन से ही था. उनकी मां कश्मीर की रहने वाली हैं और वे जब भी कश्मीर जाने के लिए हवाई-जहाज में बैठतीं तो उसे उड़ाने का सपना देखने लगतीं. जब 16 साल की थीं तब से स्कूल में ही ट्रेनिंग लेने लगी और बांबे फ्लाइंग क्लब ने उन्हें लाइसेंस भी दे दिया. उनका सपना अंतरिक्ष में जाने का है, इसलिए उन्होंने दो महीने की एडवांस ट्रेनिंग उन्होंने 2012 में नासा से भी ली
आज आयशा 21 साल की हो गई हैं और सबसे युवा पायलट बन गई हैं. सुनीता विलियम्स से वे बहुत प्रभावित हैं. भारत आने पर सुनीता विलियम्स से हुई अपनी मुलाक़ात को वे बहुत अहम मानती हैं.