अदाओं से दीवाना बना देगी आपको
प्रतिभा ज्योति
एक स्ट्रीट सिंगर के जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ रुपहले परदे पर उतर गई है. यूं तो यह फिल्म एक गाने वाली की औरत की जिंदगी की कहानी है जो अश्लील गाने से लोगों को अपना दीवाना बना देती है और अपनी अदाओं से लोगों को अपने ईर्द-गिर्द मंडराने के बहाने देती है. लेकिन इसके जरिए एक गंभीर मुद्दा उठाया गया है कि अश्लील गीत गाने वाली और अपनी अदाएं बिखेरने वाली का भी स्वाभिमान होता है, स्त्री अस्मिता होती है फिल्म में इसी बात को प्रमुखता से उठाया गया है.
फिल्म की कहानी बिहार के आरा जिले की एक सिंगर की है जो द्विअर्थी गाने गाती है, इसी वजह से लोग उसे चरित्रहीन मानते हैं. लोग उसे आसानी से उपबल्ध होने वाली औरत मानते हैं लेकिन एक दिन जब एक आदमी उसका यौन उत्पीड़न करता है तो वह चुप नहीं बैठती बल्कि उसके खिलाफ खड़ी हो जाती है. फिल्म का संदेश यही है कि किसी भी इंसान को उसके काम से मत जज कीजिए और उसके चरित्र पर सवाल मत उठाइए.
फिल्म की कहानी बिहार के आरा जिले की एक सिंगर की है जो द्विअर्थी गाने गाती है, इसी वजह से लोग उसे चरित्रहीन मानते हैं. लोग उसे आसानी से उपबल्ध होने वाली औरत मानते हैं लेकिन एक दिन जब एक आदमी उसका यौन उत्पीड़न करता है तो वह चुप नहीं बैठती बल्कि उसके खिलाफ खड़ी हो जाती है. फिल्म का संदेश यही है कि किसी भी इंसान को उसके काम से मत जज कीजिए और उसके चरित्र पर सवाल मत उठाइए.
फिल्म रीलीज हो गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में स्वरा भास्कर के अलावा संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी है. स्वरा को मेन लीड में लिए जाने के बारे में दास कहते हैं कि स्वरा स्वभाव से भी जुझारु हैं, हमने उन्हें मुद्दों के लिए सड़क पर उतरते भी देखा है, फिल्म का क़िरदार भी कुछ ऐसा ही है जिसमें स्वरा फिट बैठती हैं.
फिल्म की खासियत इसका देसीपन है. बिहार के लोग जैसी हिंदी बोलते हैं वैसी ही हिंदी बोली गई है. यह हिंदी फिल्म है लेकिन इसमें स्थानीय बोली का टच दिया गया है. फिल्म का संगीत दिया है रोहित शर्मा ने जिसमें देसी तड़का लगाया है. रोहित ने अपनी अपनी रचनाशीलता के साथ एक नए तरह का संगीत रचा है जिसमें लोक संगीत का छौंक लगाया है. रेखा भारद्वाज, सोनू निगम, पावनी पांडे, स्वाति शर्मा और इंदु सोनाली ने इसके गीत गाए हैं.