आमतौर पर महिला से बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं ,लेकिन इस बार एक महिला को राजनेताओं को फंसाने के आरोप यानी हनीट्रैप के मामले में पकड़ा गया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि महिला को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है .
बताया जाता है कि इस महिला को ऐसे ही एक और मामले में पहले भी पकड़ा गया था यानी वह अपने लोगों के साथ मिल कर पहले किसी तरह राजनेता को फंसाती थी और फिर उन पर दबाव डालती थी कि यदि उन्होंनें उसकी मांगें नहीं मानी तो वह उन्हें बदनाम करने के लिए बलात्कार का आरोप लगाएगी. इस बार मामला बना बीजेपी के गुजरात से सांसद के सी पटेल का. पटेल पर यह महिला कई दिनों से दबाव बना रही थी तो आख़िर तंग आकर पटेल ने ही पुलिस में उसके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
सांसद पर तीन बार दुष्कर्म का आरोप
गुजरात के वलसाड से बीजेपी सांसद के सी पटेल पर तीन बार दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली इस महिला को ही पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में सांसद पटेल ने महिला पर हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे. पुलिस ने बीजेपी सांसद के हनी ट्रैप मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से हिरासत में लिया.
बताया जाता है कि महिला ने कहा कि मैंने सांसद का सेक्स वीडियो इसलिए बनाया था ताकि जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाऊं तो मेरी सुनवाई हो. उसने कहा कि मेरी सुनवाई नहीं हो रही है. सांसद ने पहले ही धमकाया था कि वो ताकतवर राजनेता है और मेरी कोई नहीं सुनेगा.
चाय के चक्कर में फंस गए
हनीट्रैप में फंसे बीजेपी सांसद का पटेल का आरोप है कि जनप्रतिनिधि के तौर पर लोग काम और मदद के लिए उनके पास आते ही रहते हैं. यह महिला भी किसी काम को लेकर मदद के लिए उनसे मिली थी. फिर एक दिन वे उस महिला के घर पर गए, जहां उन्हें चाय पिलाई. चाय के बाद वे बेहोश हो गए. महिला ने उन्हें बेहोश करके आपत्तिजनक हालत में उनकी तस्वीरें ले ली और फिर इन तस्वीरों के बहाने से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. सां
सांसद ने आरोप लगाया कि महिला पहले खुद को मजबूर दिखाकर मदद के लिए चक्कर लगाती है और दबाव डालती है और फिर अपनी करतूतों को अंजाम देती है. ब्लैकमेल के आरोपों के बाद सांसद पटेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई .
बताया जाता है कि यह महिला पहले भी हरियाणा के एक सांसद के ख़िलाफ ऐसी ही रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और महिला से पूछताछ कर रही है.