Share on Facebook
Tweet on Twitter

मस्ती, उल्लास और आनंद में सराबोर

होली की बात आते ही माहौल में मस्ती, उल्लास और आनंद बिखर जाता है. ऐसे में खूब नाच-गाकर बौरा जाने और धमाल करने मन भी करता है. भारतीय शास्त्रीय संगीत में कुछ ऐसे राग हैं जिनमें होली के गीत विशेष रुप से गाए जाते हैं. होली पर गाए जाने वाले फाग-फगुआ के अलावा फिल्मी गीतों की भी खूब धूम रहती है. ग्रामीण इलाकों में जहां फाग गीत सुनाई देने लगते हैं, वहीं बॉलीवुड के गीत पर भी लोगों की मस्ती शुरु हो जाती है. बॉलीवुड में होली गीत का अपना महत्व रहा है और एक जमाने में केवल होली के एक गीत को देखने के लिए भी लोग फिल्म देखने जाया करते थे. बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गीतों पर एक नज़र डालते हैं जिसकी छाप अभी तक लोगों के जेहन में है और होली पर अक्सर यही गीत बजते हैं.

रंग बरसे भींगे चुनर वाली

अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माए गए ‘सिलसिला’ इस गीत के बिना मानो होली अधूरी है. होली की मस्ती में यह गीत नहीं बजे ऐसा हो ही नहीं सकता. होली पर लोगों के जेहन में सबसे पहले इसी गीत का ख्याल आता है.इस गीत में अमिताभ और रेखा के चेहरे पर छेड़खानी और प्रेम के भाव रहते हैं वहीं जया और संजीव कुमार के चेहरे पर जलन और बेबसी देखते बनती है.

होली आई रे कन्हाई

अपनी माधुर्यता और शोख के कारण फिल्म मदर इंडिया का यह गीत अब भी लोगों की ज़ुबान पर है.

आज न छोड़ेंगे

फिल्म कटी पतंग का यह गीत होली में छेड़छाड़ और मस्ती के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. अपनी प्रेमिका के साथ उल्लास और हुड़दंग के बीच गाए जाने वाले इस गीत में प्रेमी की छेड़छाड़ दिल को गुदगुदा देती है.

जा रे नटखट, न छेड़ मुझे..

फिल्म नवरंग का यह गीत अपनी कलात्मकता और माधुर्यता के लिए आज भी खूब लोकप्रिय है. होली के लोकप्रिय गीतों में शुमार इस गीत में दो प्रेम करने वाले दिलों के बीच चंचल-शोख अदाओं का वर्णन है.

होली खेले रघुबीरा अवध में..

फिल्म बागवां के इस गीत की लोकप्रियता भी अपने चरम पर है. 2003 में जब यह गीत आया तो लंबे समय बाद लोगों की जुबांन पर होली का यह गीत चढ़ा. अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी के साथ ऐसी मस्ती वाली होली खेली है कि अब लोग होली खेलते समय इस गीत को जरुर गाते हैं.

पिया संग खेलूं होली

फिल्म फागुन के इस गीत में पिया के साथ होली खेलने का वर्णन कुछ इस तरह से किया गया है कि हर जवान दिल में एक गुदगुदी सी मच जाए. हर युवती और नवयौवना होली में एक बार इस गीत को जरुर गुनगुनाती है.

बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी..

नए जमाने का यह होली गीत आज के युवाओं का मनपसंद होली गीत है. रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की मस्ती भरे डांस होली के रंग में जोश डाल देते हैं.

I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here