फैशन के चक्कर में है हेल्थ पर असर
चुस्त जींस, हाई हील और अक्सर बड़े बैग लेकर चलने वाली महिलाओं के हेल्थ पर कई खतरे मंडरा रहे हैं. यदि आप भी ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाइए. एक हालिया शोध में यह बात सामने आई है कि फैशन के चक्कर में चुस्त जींस, हाई हील्स और बड़े बैग आपके हेल्थ के लिए बहुत हानिकारक
ब्रिटेन के ब्रिटिश चीयरोप्रैक्टिक एसोसिएशन (बीसीए) के शोधकर्ताओं ने यह महसूस किया कि लोग फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के कारण हेल्थ के साथ समझौता कर रहे हैं. दुनियाभर में कम से कम 73फीसदी महिलाएं कमर दर्द से परेशान है और इसकी सबसे बड़ी वजहों में उनके कपड़े, जूते और बैग भी हैं.
शोधकर्ताओं के मुताबिक चुस्त जींस पहनने से आपके शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे थाई और घुटने मोड़ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है. 20 फीसदी महिलाएं ऐसे जूते पहनती हैं जिनमें पीछे पट्टी नहीं लगी होती है जिनकी वजह से उनके पैर और कमर तनावग्रस्त रहते हैं. 10 फीसदी महिलाएं गले में भारी गहने पहनती हैं जिसकी वजह से उनके गले में दर्द होता है.
हैरानी की बात है कि दुनिया की 33 फीसदी महिलाएं इस बात से बिल्कुल अंजान है कि उनके कपड़े और जूते ही उनके कमर, पैर और गले के दर्द का कारण है. केवल 28 फीसदी महिलाएं ही यह जानती हैं कि इस तरह के कपड़े उनके हेल्थ के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.