Share on Facebook
Tweet on Twitter

कविता सिंह:

गर्मियों में पसीने से बचने के लिए शॉर्टस से कंफर्टेबल भला क्या हो सकता है? यह युवाओं को खूब भाते हैं. गर्मियों में इससे हॉट लुक तो मिलता है लेकिन बॉडी कूल रहता है. जानिए आपकी बॉडी शेप के हिसाब से कौन से शॉर्टस आप पर अच्छे लगेगें. जिसे पहनकर  आप अपने दोस्तों के बीच छा सकते हैं.

सेब शेप बॉडी

ऐसे लोगों के शरीर का ऊपरी हिस्सा नीचे के पार्ट से ज्यादा भारी होता है इसलिए आपको हाई वेस्ट के शॉर्टस पहनने चाहिए. ध्यान दें कि आपके शॉर्टस के पीछे पॉकेट हो.

स्ट्रेट बॉडी

आपके लोअर पार्ट को हैवी लुक मिले इसलिए बलून शेप का शॉर्टस पहनना चाहिए.

अलग-अलग प्रिंट के शॉर्टस आप पर खूब जचेंगे.

छोटा कद

अक्सर हम सोचते हैं कि छोटे कद वालों को शॉर्टस नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इसेस उनका कद और छोटा लगता है लेकिन ध्यान दें कि यदि आप कम लेंथ वाले शॉर्टस पहनने तो यह आप पर खूब फबेगा.

नाशपाती शेप

पीयर शेप

जिनका लोअर पार्ट हेवी होता है ऐसे में हाई वेस्ट या स्लिम फिटेड शॉर्टस आपके लिए ठीक रहेगा.

इसके साथ लंबा टॉप पहने.

ओवल शेप

आपको ऐसा शॉर्टस चुनना पड़ेगा जो आपके लोअर हेवी पार्ट को थोड़ा कम दिखाए. इसके लिए आप जैसा चाहे वैसा शॉर्टस पहन सकती हैं.

इसके साथ वी नेक का टॉप या टीशर्ट पहने.

ध्यान रखें कि पॉकेट नहीं हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here