Share on Facebook
Tweet on Twitter

यूगोस्लाविया की एक स्टेज आर्टिस्ट हैं जिनका नाम है मरीना अब्रामोविच, यह पिछले 30 सालों से स्टेज पर प्ले करती हैं. जबरदस्त अनुभवी होने के कारण मरीना को आर्ट परफॉरमेंस की दादी कहा जाता है. उनके द्वारा 1974 में किया गया एक परफॉरमेंस या कहें सोशल एक्सपेरिमेंट इन दिनों वायरल हो रहा है. इस परफॉरमेंस का नाम है ‘रिदम जीरो’ जो कि मरीना ने इटली के नेपल्स में की थी. 

इस परफॉरमेंस के वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीना कुछ नहीं करती हैं बस वह लाचार होकर खड़ी रहती हैं. टेबल पर लगभग 72 चीजें रख दी जाती हैं और पब्लिक से कहा जाता है कि वो जिस हद तक जाना चाहें जा सकते हैं.

मरीना ने परफॉरमेंस से पहले यह स्पष्ट किया था कि वह इस दौरान केवल एक वस्तु होंगी जिसके साथ जो करना हो किया जा सकता है, वह रियेक्ट नहीं करेंगी   और इस दौरान जो भी होगा वह स्वयं उसकी जिम्मेदार होंगी. 

इस परफॉरमेंस का समय लगभग छह घंटे रखा गया. परफॉरमेंस शुरू होते ही सबसे पहले मेल फोटोग्राफर उनके पास आये. कुछ ने उन्हें पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया, किसी ने सिर पर पानी उड़ेल दिया और बेइज्जती करने की भी भरपूर कोशिश की. किसी ने उनके शरीर पर ब्लेड मारे तो कुछ ने उनके कपड़े उतारकर उन्हें यहां-वहां टच भी किया लेकिन मरीना एकदम शांत रहती हैं और लोगों को जो करना हो करने देती हैं. 

6 घंटे बाद परफॉरमेंस खत्म होने के बाद मरीना एक शब्द नहीं कहती हैं. वह शांति से हर उस व्यक्ति के पास जाकर उसकी आंखों में देखती हैं जिसने उन्हें इस दौरान प्रताड़ित किया था. मरीना ने बाद में परफॉरमेंस के अनुभव शेयर करते हुए कहा, इससे मुझे केवल एक सीख मिली कि अगर मौका मिले तो इन्सान को हैवान बनने में देर नहीं लगती है. इससे एक और मैसेज ये जाता है कि अगर आप चुपचाप रहकर प्रताड़ना सहती रहेंगी तो लोग आपको नींचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here