Share on Facebook
Tweet on Twitter

स्टार प्लस का नया शो ‘क्या कसूर है अमला का’ इन दिनों रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर समाज को जबरदस्त मैसेज दे रहा है और दर्शकों को भी यह शो पसंद आ रहा है. 3 अप्रैल से शुरू हुआ यह शो टर्की का सुपरहीट टीवी सीरिज ‘फातमागुल’ का एडेप्टेशन है जिसमें लीड एक्ट्रेस का गैंग रेप हो जाता है और फिर उसकी जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं, यह दिखाया गया है. शो को इंडियन ऑडियंस के मुताबिक ढाला गया है. ‘क्या कसूर है अमला का’ की खास बात ये है कि लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाओं के मुद्दे को उठाने वाले इस शो को अब अमिताभ बच्चन भी साथ मिला है.

पिछले साल आई फिल्म ‘पिंक’ के जरिये महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके बिग बी ने ‘क्या कसूर है अमला का’ शो के लिए दो मिनट का वीडियो शूट किया है जिसमें वे सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुए लोगों के साथ होने वाले ग़लत व्यवहार न करने की अपील करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शूट करने के बाद बिग बी ने कहा था कि  शो की थीम को लेकर बस ये दो मिनट का वीडियो हमने बनाया है, इसके जरिये केवल एक ही सन्देश देना चाहते हैं और वो है महिलाओं की सुरक्षा. हमें कैम्पेन या किसी भी माध्यम के जरिये इस मुद्दे को उठाते रहना ही होगा. बिग बी ने इस दौरान इस बात पर भी चिंता जताई कि खुद के साथ हुए रेप को साबित करने के लिए पीड़िता को कई अपमानजनक सवालों से गुजरना पड़ता है और यह अपराधी के बजाए उसके लिए शर्म की बात बन जाती है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुए लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके.

इस शो में पंखुरी अवस्थी मुख्य किरदार निभा रही हैं जो कि लखनऊ की रहने वाली हैं और दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है. पंखुरी खुश हैं कि उन्हें ऐसे गंभीर विषय पर शो करने का मौका मिला. उन्होंने बताया, शो से पहले मुझमें हिम्मत नहीं थी कि छेड़खानी और उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर पाऊं लेकिन अब ऐसा नहीं है. हाल ही में मैं अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरु गई थी जहां मैंने शॉर्ट स्कर्ट पहन रखी थी, भीड़ का फायदा उठाकर एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की मगर मैंने भी उसे तुरंत सबक सिखाया और थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वह भाग गया. पंखुरी आगे कहती हैं, मुझे हमेशा से ही एक्टिंग का शौक था, मैं खुश हूं कि ये कोई आम शो नहीं बल्कि रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालने वाला शो है. पहले जब मुझे यह शो ऑफर किया गया तो मैंने मना कर दिया था क्योंकि ऐसे शोज के लिए थोड़े अलग माइंडसेट की जरुरत होती है लेकिन बाद में मैंने हामी भर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here