कविता सिंह:
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हर कोई उत्सुक है. यही वजह है कि फिल्म बाहुबली के पार्ट 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों को भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह सात बजे ही इसका पहला शो शुरु हो गया और क्या बूढ़े, क्या जवान, क्या महिलायें, हर किसी को सिर्फ यही जानना है कि कटप्पा ने बाहुबली को आखिर क्यों मारा? चंद मिनटों में देश के कई सिनेमाघर फुल हो गए. लोगों को इस फिल्म बहुत पसंद आई.
फिल्म को लेकर केवल इंडिया में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी खासा क्रेज है. इसी वजह से इसे दुनिया की लगभग 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. कई लोगों ने एडवांस बुकिंग किया गया था और लोगों ने दो हजार से ढाई हजार रुपए तक में टिकट खरीदा.
साउथ में तो कई दिनों पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है लेकिन चेन्नई में कुछ विवाद के चलते फिल्म रिलीज़ नहीं की गई. नॉर्थ के शहरों में फिल्म सुबह से फुल हाउस ओपन हुई है. यह फिल्म रिलीज से पहले ही 500 करोड़ कमा चुकी है.
फिल्म का बजट भी 270 करोड़ रुपये है और इसके दोनों भागों को मिलाकर इसका बजट 450 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. केवल क्लाइमेक्स के सेट के लिए 300 करोड़ का सेट लगाया गया. यह इंडिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है जिसके आलीशान सेट्स, लोकेशन, वीएफएक्स, कहानी, किरदार अपने आपमें यूनिक हैं. फिल्म की शूटिंग कुछ केरल, कर्णाटक, आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों और हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में हुई है.
भव्य सेट बनाने का श्रेय जाता है प्रोडक्शन डिज़ाइनर साबू सिरिल को. एक इंटरव्यू में सिरिल ने कहा, ये फिल्म हमारे लिए चैलेंज की तरह थी. यह राजामौली का सपना था और इसे पूरा करने में हमने जी-जान लगा दी. वैसे, फिल्म की कहानी और कटप्पा-बाहुबली वाला सीक्रेट तो हम बताकर आपका मूड खराब नहीं करेंगे लेकिन इतना जरुर कहना चाहेंगे कि यह फिल्म पहले पार्ट से और ज्यादा दमदार है.
फिल्म की कहानी बेहद कसी हुई है और ये कहना बिलकुल सही होगा कि इस फिल्म के लिए दो साल का इंतजार(पहला पार्ट 2015 में रिलीज़ हुआ था) करना व्यर्थ नहीं रहा है. डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म के एक-एक फ्रेम पर बारीकी से काम किया है. वीएफएक्स जानदार हैं. राजामौली की स्टोरीटेलिंग लाजवाब है.
डायरेक्शन के बाद बात करें स्टार्स की परफॉरमेंस की तो सभी ने किरदारों पर मेहनत की है और फिल्म में वह दिखती भी है. प्रभास और राणा दग्गुबती की डायलॉग डिलिवरी जबर्दस्त है लेकिन अनुष्का शेट्टी इस मूवी में अपनी एक्टिंग स्किल्स से सरप्राइज करती हैं. तमन्ना का किरदार बेहद छोटा है लेकिन राम्या कृष्णन शिवगामी के रोल में बेहद मजबूत दिखाई पड़ती है. कुल मिलाकर एक अच्छे वीकेंड को एन्जॉय करने के लिए ये फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे जरुर देखना चाहिए.
Comments
comments