Share on Facebook
Tweet on Twitter

महिलाओं के लिए हैं कई टू-व्हीलर

कविता सिंह

पिछले कुछ सालों में देखा जाये तो महिलाओं के बीच टू-व्हीलर चलाने का चलन तेजी से बढ़ा है. अब वो जमाना गया जब महिलाएं पुरुषों की बाइक के पीछे बैठना पसंद करती थीं. कहीं आने-जाने के लिए उन्हें पुरुषों पर निर्भर होना पड़ता था. हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने भी इस बात को साफ़ कर दिया है कि महिलाएं अब खुद टू-व्हीलर चलाना पसंद करने लगी हैं और इससे उन्हें मनपसंद तरीके से आने-जाने की आजादी हासिल हुई है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की 14फीसदी महिलाएं बाइक और टू व्हीलर चलाना जानती हैं. पिछले 10 साल में टू व्हीलर चलाने वाली महिलाओं की संख्या 50फीसदी तक बढ़ी है. वहीं, 40फीसदी महिलाएं रोज देश में अकेले ही सफर पर निकलती हैं और इनमें कई का साथी टू-व्हीलर ही होता है. दरअसल, महिलाओं को मार्किट में आए टू व्हीलर वाहनों ने काफी प्रोत्साहित किया है जो खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. मार्किट में कई बड़ी कंपनियों के टू-व्हीलर्स हैं जो महिलाओं की सहूलियत के हिसाब से डिज़ाइन किये गये हैं और इन्हें चलाना भी बेहद आसान हैं. आज नजर डालते हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ऐसी ही टू व्हीलर गाड़ियों पर…इन गाड़ियों को हमने विभिन्न ट्रांसपोर्टेशन पोर्टल्स पर हुए सर्वों के आधार पर चुना है

महिंद्रा गस्टो:

इसके एक फ़ीचर ने इसे सबका खास बना दिया है. कम्पनी ने इसमें एडजस्टेबल सीट का आप्शन देकर महिलाओं का दिल जीत लिया है. इसमें 110 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन है, साथ ही पैनल के अंदर चाबी, काजल, पेन, पेन्सिल भी आराम से कैरी की जा सकती हैं. इसकी कीमत तकरीबन 44,850 रु. है.

सुजुकी एक्सेस 125

ज्यादातर 125 सीसी इंजन वाली स्कूटर को भारी माना जाता है लेकिन सुजुकी एक्सेस को सबसे हल्की 125सीसी इंजन वाली स्कूटर माना जाता है. दमदार होने के साथ-साथ ये देखने में स्टाइलिश भी है. इसमें मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलेम्प है जिससे रात में रोड पर बेहतर विजन मिलता है. साथ ही इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और मेंटेनेंस फ्री बैटरी लगी होती है. इसकी कीमत लगभग 56,603 है.

होंडा एविएटर

लगभग 55000 की रेंज में मार्किट में उपलब्ध ये स्कूटर महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन बनकर उभरा है. 109.19सीसी इंजन में फोर स्ट्रोक टेक्नोलॉजी है. इसमें पांच कलर ऑप्शन हैं जो खासकर महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं.

होंडा एक्टिवा

पुरुष हों या महिलाएं, होंडा एक्टिवा हर एज ग्रुप के लोगों के लिए परफेक्ट साबित हो रही है. एलईडी बैकलाइट के साथ इसमें 125सीसी का फोर स्ट्रोक वाला दमदार इंजन है. इसकी कीमत लगभग 50,046 रु. है.

टीवीएस ज्यूपिटर

ये स्कूटर तेजी से पॉपुलर हो रही है, महिलाओं के साथ-साथ इसे पुरुष भी उतना ही पसंद कर रहे हैं. ड्यूल मोड ड्राइविंग ऑप्शन के साथ ज्यूपिटर में 110 सीसी का इंजन है. स्पीड लवर्स के लिए CVT-I टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से यह 0-60kmph की स्पीड केवल 11.2 में ही पिक कर लेती है. इसकी कीमत लगभग 47,989 है.

हीरो प्लेजर

‘why should boys have all the fun’ इस टैग लाइन के साथ जब कम्पनी ने इस टू व्हीलर को कुछ साल पहले मार्किट में उतारा तो महिलाओं ने इसे हाथोंहाथ लिया था और अब भी ये उतनी ही पॉपुलर है. 102 सीसी के 4 स्ट्रोक इंजन के साथ इसमें लगेज बॉक्स भी in-built है और इसका वजन केवल 102किलो है जिसकी वजह से चलाने में ये काफी हल्की लगती है. इसकी कीमत लगभग 45000 है.

सुजुकी लेट्स

इसका स्लीक डिज़ाइन और बेहतरीन माइलेज इसे सबसे किफायती स्कूटर बनाता है. साथ ही इसका वजन केवल 98किलो है. एंटी स्किड ट्यूबलेस टायर सड़क पर स्कूटर को फिसलने से रोकते हैं. इसकी कीमत लगभग 50.096 रु. है.

स्कूटी पेप प्लस

कॉलेज गोइंग गर्ल्स की स्कूटी पेप प्लस पहली पसंद है. यह हलकी होने के साथ-साथ स्टार्ट और कण्ट्रोल करने में बेहद इजी हैं. देखा जाये तो महिलाओं के बीच टू-व्हीलर ड्राइविंग का क्रेज इंडिया में लाने का श्रेय स्कूटी को ही जाता है. 87सीसी का इंजन और 4 स्ट्रोक टेक्नोलॉजी के साथ इसमें एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी भी है जिसके ख़राब रास्तों पर भी इसे ड्राइव करने में दिक्कत नहीं आती. इसकी कीमत लगभग 43,534 के आसपास है.

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110

बेहतरीन फीचर्स के अलावा ये स्कूटर तब चर्चा में आई जब कुछ महीने पहले एक फीमेल बाइकर ने इसे हिमालयन राइड के लिए चुना. 110 सीसी इंजन की इस स्कूटर में इनबिल्ट यूएसबी चार्जर और एलईडी लाइट सिस्टम है. इसकी कीमत लगभग 52,228 रु. है.

होंडा डियो

अगर वाइब्रेंट कलर्स में लाइटवेट और सेमी-स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर ढूँढ रहे हैं तो होंडा डियो परफेक्ट ऑप्शन है. फोर स्ट्रोक टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 110 सीसी का इंजन है. 105 किलो के वेट की वजह से महिलाएं इसे आराम से हैंडल कर सकती हैं.इसकी कीमत  52,298 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here