विकास मिश्रा:
मेरी पत्नी का सेविंग अकाउंट था एक नामी Bank में, गुप्त खाता. श्रीमतीजी के मोबाइल में Bank से अक्सर खातों से कुछ रुपये निकलने के मैसेज आने लगे. कभी एसएमएस चार्ज के नाम पर, कभी एटीएम चार्ज के नाम पर. बीवी आगबबूला. मैं बैंक पहुंचा तो पता चला कि सेविंग अकाउंट में ब्याज घटकर 3 फीसदी हो गया है. एसएमएस चार्ज हर महीने देना है, हर छह महीने में एटीएम चार्ज देना है, दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाले तो उसका चार्ज. चाहे एटीएम का इस्तेमाल हो या न हो उसका भी चार्ज. खैर, मैंने पत्नी का वो अकाउंट बंद करवा दिया.
MUST READ: क्या आपने चेक किया अपना Bank locker ?
खाता तो बंद हुआ, नए खाते के लिए बैंक की तलाश हुई. मैंने कहा पोस्ट ऑफिस में खुलवा लो. पोस्ट ऑफिस गए, वहां एक तो ब्याज 6 फीसदी से घटकर 4 फीसदी हो गया था, सर्वर ऊपर से डाउन. वहीं के एक कर्मचारी ने धीरे से कहा-भाई साहब कहां फंस रहे हो, झेल नहीं पाओगे. खैर, एक दूसरे बैंक में सबसे ज्यादा 6 फीसदी ब्याज का विज्ञापन देखा था, वहां संपर्क किया. कंडीशन अप्लाई में देखा तो पता चला कि जो लोग एक करोड़ रुपये खाते में रखेंगे, उन्हें 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक लाख रुपये से कम रखने वालों को 4 फीसदी. चार्जेज यहां भी कटेंगे. सभी बैंकों में कटेंगे.
हां, एक शर्त और, दस हजार रुपये से कम हुआ बैलेंस तो भी चार्जेज कटेंगे. सभी बैंकों का ये नियम है.इससे पहले कि आप गलत अनुमान लगा लें, मैं स्पष्ट कर दूं कि पत्नी की कुल जमा राशि 10 हजार रुपये से ऊपर है और 15 हजार से नीचे. बाकी तो मेरे ऊपर उन्हीं का उधार रहता है. उन्हें एक गुप्त अकाउंट रखने का शौक है, जिस पर अच्छा ब्याज मिले और पति को पता न हो कि कितना जमा है.
MUST READ: कहां खुला है महिलाओं के लिए SANITARY PAD BANK
मैं अच्छा खासा कमाता हूं, मेरे लिए पत्नी का खाता खुलवाना एक मनोरंजक खेल हो सकता है, लेकिन मुझे फिक्र हो रही है करोड़ों उन महिलाओं की, जो बड़े जतन से कुछ 100 रुपए, 40-50 रुपये तक बैंक में जमा करवाती हैं. उनकी फिक्र हो रही है, जिनके पास अकाउंट में 10 हजार रुपये मेंटेन कर पाने की क्षमता नहीं है. वो तो ये सोचकर बैंक में पैसे रखती होंगी कि ब्याज मिलेगा, जरूरत पड़ने पर पैसा काम आएगा, लेकिन बैंक ब्याज देना तो दूर, चार्जेज के नाम पर उनके खातों में दीमक छोड़ दे रहा है.
(साभार-फेसबुक वॉल)
महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…