श्रीदेवी से शादी करने के बाद बेशक बोनी कपूर के दोनों बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के मन में श्रीदेवी के लिए खटास आ गई लेकिन उनके निधन के बाद दोनों भाई-बहन ने बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों को पूरा सपोर्ट किया. Anshula Kapoor तो उन लोगों को खरी-खोटी भी सुनाई है जिन्होंने श्रीदेवी की दोनों बेटियों जान्हवी और खुशी पर भद्दे कमेंट किए हैं.
Anshula Kapoor ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को जमकर सुनाया है जिन्होंने जान्हवी कपूर और खुशी कपूर पर अभद्र कमेंट किए हैं. अंशुला ने जान्हवी और खुशी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि उनकी बहनों के बारे में अपशब्द कहना बंद किया जाए.
READ THIS: RED SAREE में लिपटी चांदनी चली गई चांद के पार, श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ
दरअसल अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था. जिस पर अर्जुन कपूर की एक फीमेल फैन ने उनके पिता बोनी कपूर और उनकी सौतेली बहनों जान्हवी और खुशी को ट्रोल करना शुरु कर दिया और उन पर अभद्र कमेंट किए. अंशुला ने पहले इन कमेंट्स को डिलीट कर दिया और ऐसा करने वालों को साफ कहा कि वे अपनी बहनों के लिए अपशब्द नहीं सुनेंगी.
अंशुला ने अपने जवाब में लिखा “आपसे गुजारिश है कि मेरी बहनों के लिए इस तरह के अपशब्द ना कहें, मैं इसे पसंद नहीं करती हूं. इसलिए मैंने कमेंट्स को डिलीट कर दिया है. आपके मन में मेरे और मेरे भाई के प्रति जो प्यार उसके लिए मैं आभारी हूं. कृपया खुशी फैलाएं और अच्छा माहौल बना कर रखें.
READ THIS: फोरेंसिक रिपोर्ट-ACCIDENTAL DROWNING से हुई श्रीदेवी की मौत


महिलाओं से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे… Video देखने के लिए हमारे you tube channel को subscribe करें